होममेड मास्क आ सकता है CORON से जंग में काम, बस इन बातों का रखें ख्याल

img

नई दिल्ली ।। देशभर में तेजी से बढ़ते जा रहे CORONA__VIRUS मामलों के बीच मोदी सरकार ने घर में घर में ही मास्क तैयार करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कोई भी अपने घर में मास्क बनाकर उसका प्रय़ोग CORONA__VIRUS से बचाव के लिए कर सकता है।

सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक :

  • जिन लोगों को किसी प्रकार की बीमारी नहीं या उन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं है वह भी घर से बाहर निकलते वक्त घर में बने मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • घर में बने मास्क या फेस कवर CORONA__VIRUS से पीड़ित मरीज या मरीजों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ के लिए सही नहीं हैं।

पढ़िएःमर जाएगा CORONA, बैंक ने कर डाला ऐसा काम

  • घर में एक शख्स के लिए कम से कम दो मास्क बनाएं जिससे कि एक के धुले जाने पर दूसरे का इस्तेमाल किया जा सके।
  • घर में मौजूद साफ कपड़े से मास्क तैयार किया जा सकता है। ध्यान रखें कि मास्क सिलने से पहले कपड़े को पहले अच्छी तरह से धोकर सुखा लिया गया हो। साथ ही यह भी ध्यान रखें के मास्क ऐसा हो जो नाक और मुंह को पूरी तरह से ढक ले।
  • एक मास्क को दूसरे व्यक्ति द्वारा प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। चाजिए हर व्यक्ति के लिए अलग मास्क होना चाहिए।
Related News