Honey trap कर महिला ने इस तरह बनाया था शख्स का वीडियो, 20 हजार लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

img

झज्जर, 05 अप्रैल। हरियाणा के झज्जर जिले में हनीट्रैप (Honey trap) का एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पहले तो संबंध बनाते समय व्यक्ति का वीडियो बनाया और बाद में उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे देने की मांग की। पुलिस ने आरोपी महिला को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला झज्जर के शहर थाने से जुड़ा हुआ है।

Honey trap

पुलिस को गांव छूछकवास के रहने वाले सत्यवान ने मामले की शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि झज्जर के बेरी गेट की रहने वाली एक महिला उसे (Honey trap) कर ब्लैकमेल कर रही है। महिला ने उससे जबरदस्ती संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और पैसों की मांग की जा रही है।

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर महिला को हनीट्रैप (Honey trap) में फंसा कर 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि इस महिला के साथ एक अन्य महिला भी इस मामले में शामिल है। पुलिस उस अन्य महिला को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।

डीएसपी राहुल देव का कहना है कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी महिला इससे पहले भी कहीं किसी और व्यक्ति को तो अपना निशाना नहीं बना चुकी। उन्होंने शहर के आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि किसी को भी किसी की ब्लैकमेलिंग सहने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई आप को ब्लैकमेल करता है, तो पुलिस के पास जाएं। पुलिस उसकी सदैव सहायता करेगी।

ये भी पढें-

Honey Trap: युवती ने 16 युवाओं को फंसाया प्यार के जाल में, फिर जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था

Related News