horoscope today : इन पांच राशियों के लिए आने वाले 7 दिन लकी, धन प्राप्ति के बन रहें योग
- 175 Views
- Harshit Mishra
- August 3, 2022
- ज्योतिष राशिफल
ज्योतिष शास्त्रो के अनुसार मंगल व राहु ग्रह का विशेष महत्व विशेष बताया गया है। हर ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है। आइये जानते है मंगल व राहु ग्रह की युति का आपके जीवन पर प्रभाव डालती है (horoscope today)
मेष राशि में 10 अगस्त तक रहेगा अंगारक योग
बताते चले की, मंगल ग्रह की मेष राशि में राहु और मंगलदेव की युति से अंगारक योग का निर्माण हो रहा है, तो वही अंगारक योग मेष राशि में 10 अगस्त तक रहेगा ऐसा ज्योतिषों का मानना है। बताते चलें की इस योग का प्रभाव कुछ राशियों पर अशुभ तो कुछ राशियों पर शुभ पड़ेगा। जानें राहु व मंगलदेव की युति 10 अगस्त तक किन राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। (horoscope today)
नौकरी व व्यापार में लाभ हो सकता है
मेष- ज्योतिषों के अनुसार मेष राशि वालों के मान-सम्मान में वृद्धि होने के साथ साथ नौकरी व व्यापार में लाभ हो सकता है और साथ धन लाभ के योग बनेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को लिए बहुत ही अच्छा समय है। निवेशकों के लिए सुबह समाचार है की निवेश का लाभ भविष्य में जरूर मिलेगा। इस दौरान आपको और भी कोई सुखद समाचार मिल सकता है। (horoscope today)
आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी
मिथुन- 10 अगस्त तक की अवधि मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। इस दौरान आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में प्रमोशन के भी संभवतः होने के उम्मीद रहेगी है। व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी पेशा करने वालों को नए अवसर मिलेंगे। (horoscope today)
कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का सहयोग मिल सकता है
कर्क- कर्क राशि वालों की कार्यशैली में सुधार होगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस अवधि में पिता के सहयोग से धन लाभ हो सकता है। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का सहयोग मिल सकता है। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। (horoscope today)
मान-सम्मान में वृद्धि होगी
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए यह समय वरदान से कम नहीं है। इस अवधि में मनवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे। आय में वृद्धि संभव है। (horoscope today)
भवन या वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे
धनु- लंबे समय से अटके धन की धनु राशि वालों को प्राप्ति हो सकती है। रुके हुए काम चल पड़ेंगे। व्यापारियों को मुनाफा होगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। भवन या वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे। नौकरी में तरक्की मिल सकती है। (horoscope today)
- #Angarak Yoga worship method
- #Benefits of Angarak Yoga
- #Eighth house of birth chart Effects of Angarak Yoga
- #How Angarak Yoga is formed in horoscope
- #How long Angarak Yoga is formed
- #How long will Angarak Yoga last
- #How Vish Yoga is formed in Kundli
- #Mangal Ketu Angarak Yoga Remedy
- #Remedies of Angarak Yoga
- #Remedies of Angarak Yoga in Lal Kitab
- #Symptoms of Angarak Yoga
- #What is Angarak Yoga
- astrology today
- astrology today in hindi
- horoscope today
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Maharajganj News : Mega Camp में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक