भीषण हादसा : गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक व बस में हुई जोरदार भीड़ंत, तस्वीरे देख कर हैरान रह जाएंगे आप

img

Gorakhpur News/संतकबीर नगर। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व बस में आपसी भीड़ंत हो गई जिसके चलते स्थानी लोगों में हड़कम्प मच गया। दरअसल हुआ यू कि, गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से निजी बस ने ट्रक में भीड़ गई। यह हादसा नेदुला के पास का है जहां बुधवार की सुबह एक निजी बस आगे चल रही ट्रक से भिड़ गई।

राजनीति फेरबदल : क्या रद्द हो सकती है विधायक अदिति सिंह की सदस्यता, दरअसल अदिति सिंह ने पार्टी के…

इस घटना में देवरिया जिले की एक महिला यात्री की मौत हो गई और चार यात्री घायल हो गए। जी हां आपको बताते चलें की गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से निजी बस ने ट्रक में ठोकर मार दी। बुधवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे यह घटना खलीलाबाद बाईपास से पश्चिम नेदुला चौराहे के पास हुई।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए ख़ुशख़बरी, आपकी कार भी ऐसे देगी आपका साथ

इस घटना में बस में बैठी देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाक्षेत्र के जयल इमिलडीहा गांव की 45 वर्षीय शांति देवी पत्नी झीनकान गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा गोरखपुर जनपद के बेलघाट थानाक्षेत्र के बैरीडीह गांव की सुषमा मिश्र व इनके पति अवधेश मिश्र तथा सहजनवां थानाक्षेत्र के पाली गांव के रामवृक्ष पुत्र रामअधार के अलावा कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के भरवाकोल गांव की कर्मदानी पत्नी श्रीपत घायल हो गई।

#Sex racket / सेक्स रैकेट : अनैतिक देह व्यापार के इस अड्डे पर  9 महिला और 11 पुरुष…, देखें वास्तविक तस्विर

पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय (डीसीएच) में दाखिल कराया। डाक्टर ने जांच के बाद देवरिया जिले की महिला यात्री शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। उधर, घने कोहरे की वजह से बुधवार को हाईवे पर संतकबीर नगर के चुरेब के पास एक-दूसरे से दो ट्रक टकरा गए। इस घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को कांटे चौकी के पुलिसकर्मियों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल कराया है।

Related News