बाइक के हैंडल से आ रही थी डरावनी आवाज, चालक ने देखा तो छूट गए पसीने

img

पुणे। महाराष्ट्र (maharashtra) के पुणे में एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला। यहां एक प्रोफसर रोज की तरह अपने खेत से काम निपटाकर बाइक (bike) से आ रहे थे तभी उन्हें बाइक (bike) के हैंडल में से सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्होंने इस अस आवाज को इग्नोर किया लेकिन फुंफकार की आवाज और अधिक बढ़ने लगी तो उन्होंने हैंडल में देखा। हैंडल देख कर वह दंग रह गए। दरअसल उसमें एक सांप फंसा हुआ था। सांप भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि कोबरा था।

cobra

जानकारी के मुताबिक पुणे जिले के इंदापुर तालुका के निमगाव केतकी गांव में रहने वाले प्रोफेसर सोपान भोंग मंगलवार की सुबह अपनी बाइक (bike) से खेत गए हुए थे। घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर प्रोफेसर भोंग जब खेत का काम निपटाकर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी बाइक के हैंडल के पास फुंफकार की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्होंने उस आवाज की ओर अधिक ध्यान नहीं दिया लेकिन जैसे- जैसे बाइक (bike)  की स्पीड बढ़ती गई, वैसे-वैसे आवाज भी बढ़ने लगी। उन्होंने बाइक रोककर देखा तो हैंडल के पास एक नाग बैठा फुफकार रहा था।

हैंडल के एक पाइप में फंसने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। इसके बाद प्रोफेसर के होश उड़ गए। वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर बाइक (bike) को पास के गैराज तक ले गए। गैरेज वाला भी बाइक (bike) खोलने से डर रहा था। बाद में एक सर्पमित्र को बुलाकर गाड़ी की हेडलाइट खोली गई, तब गाड़ी में फंसे नाग को बाहर निकाला गया। नाग करीब 5 फीट लंबाई वाला इंडियन कोबरा (cobra) प्रजाति का था।

Related News