Houthi Militia ने सऊदी अरब पर किया ड्रोन हमला, 16 लोग हुए घायल

img

सना, 22 फरवरी| रियाद के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा कि यमन के हौथी मिलिशिया (Houthi Militia) द्वारा सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला हवाई अड्डे को सीमावर्ती शहर जाजान में किए गए ड्रोन हमले में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। वहीँ इंटरसेप्ट किए गए ड्रोन ने यात्रियों के बीच तीन गंभीर मामलों सहित चोटों का कारण बना।

Houthi Militia- samata city bomb blast

एक रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन ने हौथी मिलिशिया (Houthi Militia) की शत्रुता को रोकने के लिए एक विशाल सैन्य अभियान शुरू करने की कसम खाई है। वहीँ बता दें कि 10 फरवरी को, सऊदी अरब के आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किए गए इसी तरह के हमले में विभिन्न राष्ट्रीयताओं के 12 नागरिक घायल हो गए थे।

वहीँ हौथी मिलिशिया (Houthi Militia) ने यमन में अपनी सुविधाओं पर राज्य की तीव्र हवाई हमलों के प्रतिशोध में सऊदी सीमा क्षेत्रों और अन्य स्थानों के खिलाफ कई ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए हैं। वहीँ बता दें कि गठबंधन ने कहा कि अधिकांश हमलों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही विफल कर दिया गया था।

गौरतलब है कि यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंस गया है जब हौथी मिलिशिया (Houthi Militia) ने कई उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया।

जापान ने रूस सहित दो अलगाववादी यूक्रेनी क्षेत्रों पर लगाया प्रतिबंध, करेगा ये काम

भारत में पिछले 24 घंटे में 15102 नए कोरोना वायरस मामले आए सामने

Russia-Ukraine Conflict: ब्रिटेन ने रूस पर की ये बड़ी कार्रवाई, पांच बैंकों को किया बैन

Russia-Ukraine Conflict: Third World War की आहट से कांपी दुनिया, पहले और दूसरे युद्ध की ये बातें जानकर कांप

सुनील शेट्टी के साथ वेब सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस ईशा देओल

Uco Bank में बुर्का पहने लड़की को लेनदेन से रोका, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा

Related News