US के आसमान में कैसे लग गया हवाई जाम, फ्लाइटों को करना पड़ा…..

img

भारत में कोई भी त्यौहार हो तो बस और ट्रेन की भीड़ तो आपने देखी ही होगी और इसके साथ हवाई सफर महंगा हो जाता है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला है जिसके बाद अब लोगों को कुछ सोचना पड़ेगा। आपको बता दें कि क्रिसमस के मौके पर ऐसा नजारा देखने को मिला अमेरिका में. जिसको देख कर आप चौक जाएंगे।

आपको बता दें कि अमेरिका में 21 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक छुट्टियां होती हैं. इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. अमेरिका में 16 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 से 26 दिसंबर के बीच कुल 70 लाख लोग उड़ान भरेंगे.

वहीं अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका में इस समय हर समय 12 हजार से ज्यादा विमान आसमान में उड़ रहे हैं. यानी 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक 70 लाख लोगों को ये विमान उड़ान सेवाएं देंगे. ये पिछले साल से 4.9 फीसदी ज्यादा है. अमेरिका उपमहाद्वीप से करीब 10.40 करोड़ लोग 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टियां मनाएंगे. ये पिछली बार से करीब 3.8 फीसदी ज्यादा है.

आपको बता दें कि अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका में इन दिनों छुट्टियों में आने-जाने के लिए अपनी कार का उपयोग करने वाले भी कम नहीं है. करीब 39 लाख लोग अपनी कारों का उपयोग करके एक से दूसरी जगह जाएंगे. पिछली साल से 3.9 प्रतिशत ज्यादा. वहीँ इस दौरान अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका में करीब 38.10 लाख लोग ट्रेनों, बसों और क्रूज शिप का उपयोग करके अपनी छुट्टियां मनाएंगे. यह पिछली साल से 3 फीसदी ज्यादा है.

संजय राउत का BJP पर तंज, अभिमान लोगों को अक्सर सर्वनाश की राह पर ले जाता

Related News