CORONA से कैसे बचेगा भारत, ब्रिटेन की ये रिसर्च खोल रही है हमारे देश की पोल

img

न्यूयॉर्क ।। जिस देश के वासियों में हाथ धोने की आदत नहीं होती है, वे स्वत: CORONA के सम्पर्क में आ जाते हैं। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बरमिंघम के रिसर्च करने वालों का ऐसा कहना है। शोध में पाया कि चीन में 77 प्रतिशत, जापान में 70 प्रतिशत, साउथ कोरिया में 61 फीसदी और नीदरलैंड के 50 प्रतिशत और भारत के 40 प्रतिशत लोग शौचालय के इस्तेमाल के बाद हाथ नहीं धोते हैं।

वहीं यूके और अमेरिका में आंकड़ा 25 व 23 प्रतिशत है। रिसर्च करने वालों ने CORONA के असर को जानने के लिए 64,002 लोगों के डाटाबेस का रिसर्च किया। शोध में पाया गया कि शौचालय के इस्तेमाल के बाद हाथ धोने के मामले में सऊदी अरब के लोगों की आदत सबसे अच्छी है। यहां सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही हाथ नहीं धोते।

रिसर्च कर्ता ने कहा कि CORONA से बचाव के अंतर्गत बारबार साबुन से कम से कम 20 सेकण्ड तक हाथ धोने की सलाह दी जाती है। छोटी अवधि में व्यक्तिगत स्वच्छता व्यवहार को जल्दी से प्रभावित करना संभव है, लेकिन किसी विशेष देश में या विश्व स्तर पर हाथ धोने की संस्कृति को बदलना अधिक कठिन काम है। बता दें कि CORONA को लेकर विश्व भर में रिसर्च किए जा रहे हैं।

पढ़िए-इस देश की कंपनी ने चीन पर उसकी GDP से भी ज़्यादा का मुकदमा ठोका, लगाया ये आरोप

Related News