पाकिस्तान में CORONA की मार के बीच कैसे कट रही है वहां के लोगों की जिंदगी, सामने आई बड़ी जानकारी

img

लाहौर ।। पाकिस्तान में CORONA की रोकथाम के दावों के बीच नए मामले सामने आते जा रहे हैं। देश भर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1500 हो गई है। इस घातक वायरस से खैबर पख्तूनख्वा में एक और पंजाब में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पाकिस्‍तान में अब तक CORONA से जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या 12 हो गई है।

पाकिस्तान का सिंध प्रांत इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। मगर पिछले दिनों पंजाब में 82 मामले सामने आने के बाद अब सबसे अधिक प्रभावित लोग पंजाब में हैं। यही नहीं, बल्कि अब तक इस वायरस से मौत के मामले भी सबसे अधिक पंजाब से ही सामने आए हैं।

जहां इस प्रकोप से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि खैबर पख्तूनख्वा में चार, सिंध में एक, बलूचिस्तान में एक और गिलगित-बाल्टिस्तान में भी एक-एक मौतें हुई हैं। फिलहाल पाकिस्‍तान में सामने आ रहे आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल पीड़ितों की संख्या एक हजार, 500 हो गई है।

पढ़िए-इन बैंकों की शाखाएं 1 अप्रैल से होंगी बंद, RBI की अधिसूचना जारी

पाकिस्‍तान में CORONA से हुई पहली मौत का मामला 18 मार्च को सामने आया था और इसी दिन दूसरी मौत की भी पुष्टि हुई थी। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान में CORONA का पहला मामला 26 फरवरी, 2020 को सामने आया था। इसके बाद से लगातार संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं।

Related News