उत्तराखंड में कैसे होगा भाजपा कैंडिडेट का चयन, मुख्यमंत्री धामी ने किया बड़ा खुलासा

img

उत्तराखंड के 2022 इलेक्शन की तारीखों की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस, भाजपा सहित तमाम पार्टियां अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के चयन को लेकर दुविधा में हैं. भाजपा भी अपने जीतने वाले प्रत्याशियों की सूची बनाने में जुटी है. इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्याशियों को लेकर बयान दिया है।

cm dhami

सीएम धामी ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार किस आधार पर प्रत्याशियों का चुनाव किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी और क्या कहा?

राज्य में 14 फरवरी को इलेक्शन के लिए वोटिंग होगी। जिसके देखते हुए भाजपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी पार्टी (बीजेपी) में अभी टिकट फाइनल करने का काम चल रहा है। जल्द ही प्रदेश इलेक्शन टीम की मीटिंग होगी और उसके बाद केन्द्रीय संसदीय बोर्ड उनकी योग्यता, काम व हालातों के हिसाब से प्रत्याशियों का चयन करेगा।

कई नेताओं के कट सकते हैं टिकट

आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कह चुके हैं उनकी पार्टी दो-तीन दिनों के अंदर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी इशारा किया कि अबकी कई नेताओं के टिकट काटे जा सकते हैं।

 

Related News