रेलवे ने दी राहत, लखनऊ होकर 16 अप्रैल से चलेंगी ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

img

रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 16 अप्रैल से 25 जून तक करेगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

railway

रेलवे प्रशासन के अनुसार 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से हर शुक्रवार को हावड़ा से सुबह 08:15 बजे चलकर लखनऊ रात 01:10 बजे होते हुए लालकुआं सुबह 6:55 बजे पहुचेगी। वापसी में 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल से 26 जून तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से हर शनिवार को लालकुआं से शाम करीब 07:25 बजे चलकर लखनऊ होते हुए अगले दिन शाम 06:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

इसके अलावा 01093 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(सीएसटीएम)-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07, 12, 14 एवं 19 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार एवं सोमवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 06:20 बजे लखनऊ होकर गोरखपुर रात 11:40 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 01094 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09, 14, 16 एवं 21 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से शाम 05:25 बजे चलकर लखनऊ से रात 10:50 बजे होते हुए अगले दिन रात 12:05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहुंचेगी। इन सभी रेलगाड़ियों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की जा सकेगी। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Related News