हिमाचल प्रदेश में बड़ा भूस्खलन, मलबे में दबे 40 लोग, राहत कार्य जारी

img

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हुई भूस्खलन की घटना में बस सवार 40 लोगों मलबे में दब गए। डिप्टी कमिश्नर सादिक हुसैन ने इस घटना की पुष्टि की। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी घटना का जिक्र किया। एक महीने से भी कम समय में किन्नौर में भूस्खलन की यह दूसरी बड़ी घटना है।

HIMACHAL PRADESH

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में बस के अलावा अन्य पांच छोटे वाहनों के भी दबे होने की आशंका है। वहीं चट्टान खिसकने कि वजह से नेशनल हाईवे नंबर 5 अवरुद्ध हो गया है। यह हादसा बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ। मलबे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस के साथ ही एक ट्रक और एक गाड़ी भी दबी हुई नजर आ रही है

मलबे को हटाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है लेकिन अभी भी चट्टानों से पत्थर और मिट्टी का गिरना जारी है जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुँच गयी है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी बचाव के काम में जुटा हुआ है।

स्थानीय डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मलबे के नीच 40 यात्रियों से भरी एक हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस समेत कई अन्य वाहन भी दबे हुए हैं। यह बस किन्नौर के रेकोंगे पेओ से शिमला की तरफ जा रही थी। एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय बचाव टीमों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। सादिक हुसैन ने यह भी बताया कि मौके पर अभी भी बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं जिसकी वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रहा है।

Related News