UP में इंसानियत शर्मसार, पत्नी का शव साइकिल से गिरा, निराश होकर बैठा बुजुर्ग

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य के जौनपुर जनपद से मानवता शर्मसार कर देने वाला दृश्य प्रकाश में आया है। जहां पर एक अधेड़ अपनी पत्नी के शव को साइकिल पर लेकर घंटों अंतिम संस्कार के लिए फिरता रहा। लोगों में वायरस का इतना भय बढ़ गया है कि गांव का कोई इंसान अर्थी को कंधा देने आगे नहीं आया। जिसकी वजह से बुजुर्ग को साइकिल पर शव रखकर दर-दर भटकना पड़ा।

jaunpur

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अंबरपुर निवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी बहुत दिनों से रोग से लड़ रही थी। सोमवार को अचानक उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उसे जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उपचार के दौरान राजकुमारी की जिला अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य महकमा ने राजकुमारी का शव एंबुलेंस द्वारा घर भेज दिया। परन्तु गांव वाले कोरोना का हवाला देते हुए उसके घर नहीं पहुंचे।

jaunpur2

लाश की स्थिति खराब होती जा रही थी फिर पति ने अकेले ही अपनी बीवी के शव को साइकिल पर रखकर गांव के नदी के किनारे अंतिम संस्कार करने के लिए चल पड़ा। अभी नदी के किनारे चिता की तैयारी शुरू नहीं की थी कि गांव के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव का दाह संस्कार रोक दिया। इस प्रकरण की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वापस घर आई। कफन का बंदोबस्त किया गया और सम्मान के साथ जौनपुर स्थित रामघाट पर शव अंतिम संस्कार कराया।

Related News