हनीट्रैप के लिए इस्तेमाल हो रही थी गुनगुन, मंत्री को फंसाने का बनाया जा रहा था दबाव

img

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर की एक मॉडल द्वारा दो दिन पहले एक होटल से कूदकर ख़ुदकुशी करने के प्रयास मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मॉडल गुनगुन के जरिए राज्य के एक मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची जा रही थी। जोधपुर पुलिस ने मॉडल को ब्लैकमेल करने और मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रचने वाले एक युवक व युवती को अरेस्ट कर लिया है।

model suicide case

गौरतलब है कि मॉडल गुनगुन ने बीते दिनों जोधपुर के रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी क्षेत्र के एक होटल की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस घटना में रूप से घायल गुनगुन को एमडीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बीच पुलिस ने मॉडल के परिजनों के बयान के आधार पर भीलवाड़ा के एक युवक और युवती को अरेस्ट कर सनसनीखेज खुलासा किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए युवक व युवती गुनगुन के जरिए राज्य के एक बड़े मंत्री को हनी ट्रैप में फसाने का प्लान कर रहे थे लेकिन मॉडल गुनगुन की ख़ुदकुशी के प्रयास ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।बता दें कि आरोपी युवक भीलवाड़ा में खुद को पत्रकार और लाइजनर बता कई प्रभावशाली लोगों से मिलता था।

मॉडल का बनाया अश्लील वीडियो

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी अक्षत उर्फ नितिन शर्मा और दीपाली ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने मॉडलिंग के लिए जोधपुर आई गुनगुन का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद उन लोगों ने गुनगुन पर उदयपुर के एक सर्किट हाउस में एक मंत्री के साथ रात बिताने के लिए दबाव बनाया। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मॉडल गुन गुन उदयपुर से भाग आई और जोधपुर में आत्महत्या करने का प्रयास किया।

अक्षत पहले भी हनी ट्रैप मामले में पकड़ा जा चुका था

इस पूरे मामले में एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि साल 2016 को जयपुर में हनी ट्रैप मामले में अक्षत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त अक्षत के साथ 17 और लोग भी पकड़े गए थे। वहीं 2019 में भी हनी ट्रैप के मामले में अक्षत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

Related News