
सेक्सोमेनिया के शिखार युवक की वाइफ ने अपनी समस्या दुनिया के सामने रखी है। वाइप ने एक पेरेंटिंग फोरम को बताया है कि कैसे उसका पति एक दुर्लभ नींद विकार के कारण उसकी नींद में अजीब व्यवहार करता है और जबरन सेक्स करने का प्रयास करता है। महिला करीब 10 बरस से अपने पति संग रह रही है।
पीड़िता ने कहा कि नींद में पति की ऐसी हरकतें मुझे टेंशन में डाल देती हैं। हालांकि, वो ऐसा रोज रोज नहीं करता है. जब मेरी आंख खुलती है तो उसके हाथ मेरे बदन पर होते हैं। नींद खुलते ही मैं उसे जोर से धक्का देती हूं जिससे उसकी नींद टूट जाती है और सब कुछ थम जाता है।
आपको बता दें कि सेक्सोमेनिया एक ऐसी बीमारी है जो किसी शख्स को नींद में शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता है। इस बीमारी के शिकार पति की हरकतें बताते हुए महिला ने कहा कि नींद से जागने के बाद कई बार मैं खुद को बुरी स्थिति में पाती हूं. ये सब मुझे अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि मैं अपने पार्टनर को 10 साल से जानती हूं और उस पर विश्वास करती हूं। मगर, ये सब होने के बाद मैं खुद को यूज किया हुआ और लाचार महसूस करती हूं।