पति ने पत्नी के साथ खेला हैवानियत का ऐसा खेल कि देखने वालों की भी रूह कांप उठी

img
नई दिल्ली। गोकुलपुरी इलाके में पत्नी के चरित्र पर शक और बच्चे पैदा न होने पर पति ने पत्नी के साथ हैवानियत का ऐसा खेल खेला कि पीड़िता के शरीर के जख्म देखने वालों की भी रूह कांप उठी। शरीर का ऐसा कोई हिस्सा न था, जहां नील न पड़ा हो। आरोप है कि पति ने तीन तलाक दिया और तीन दिनों तक पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर पाइप और डंडों से बुरी तरह मारपीट की। उसे इतना मारा कि शरीर पर निशान पड़ गए। कुंडल नोंचकर कानों को भी फाड़ दिया। पुलिस में शिकायत देने पर पीड़िता के भाई को जान से मारने तक की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह पति के चंगुल से निकली और गोकलपुरी थाने में शिकायत की।
Woman crime
आरोपित पति सलमान गिरफ्तार
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि घटना गत 13 दिसंबर की है। गोकलपुरी थाना में पीड़िता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और आरोपित पति सलमान को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच के आधार पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के ‌तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के बाद अब गैर इरादतन हत्या की कोशिश और मुस्लिम विवाह कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

पीड़िता की बहन ने बताई घटना

पीड़िता की बहन तबस्सुम ने बताया कि गुलनाज अंजम (27) कि उसकी शादी 27 मई 2016 में गोकलपुरी सी-ब्लॉक निवासी सलमान से हुई थी। शादी के बाद से ही सलमान कम दहेज के चलते उसे पेरशान रखने लगा। कई साल तक बच्चे नहीं हुए तो इसके लिए भी पत्नी को ही जिम्मेदार मानता। पत्नी के चरित्र पर शक करता और आए दिन बुरी तरह मारपीट करता। लेकिन वह घर बचाने के लिए पति की सारी यातनाएं सहती रही। लेकिन एक दिन सलामन ने उसे तीन तलाक भी दे दी।
इतने पर भी जी नहीं भरा तो उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। जहां उसे पाइप और डंडे से खूब मारा। वह उसके पैर पकड़ती, छोड़ने के लिए मिन्नतें करती। मगर पति का दिल नहीं पसीजा, बल्कि गत 13 दिसंबर को वह उसे छत से नीचे फेंकने लगा। तभी गुलनाज जान बचाकर बेसुध हालत में ससुराल से भागकर मां के पास पहुंची। जिसके बाद वह मां के साथ गोकलपुरी थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी पति सलमान को गिरफ्तार कर लिया।

हलकी धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। पति ने जानवारों की तरह उनकी बेटी को पीटा। हत्या के लिए छत से नीचे फेंकने की कोशिश भी की। प्रतिबंध के बावजूद तीन तलाक दी। वहीं जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की गई और आरोपी को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के बाद मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के अलावा भी अलग से कई उचित धाराएं जोड़ी गई हैं।
Related News