पति-पत्नी का ट्वीट अटैक- लालू ने केंद्र पर, राबड़ी ने नीतिश सरकार पर साधा निशाना!

img

पटना॥ देश के अंदर इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के बाद अब कथित एनपीआर को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बहस के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होगा।

सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे है लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है?‬ लालू ने ट्वीट कर पूछा है कि ‪क्या 5000 से ज्यादा जातियों वाले 60 प्रतिशत अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?‬ अगर पिछड़ों-अतिपिछड़ों की जातीय जनगणना नहीं होगी तो उन वर्गों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान एवं कल्याण के लिए योजनाएं कैसे बनेगी? बजट का प्रावधान कैसे होगा?

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि उन्हें डर है कि अगर पिछड़े हिंदुओं की आबादी के सही आंकड़े आ गए तब लोग उन आंकड़ों के आधार पर जागरुक होकर अपना हक मांगना शुरु कर देने वाले हैं, बहुसंख्यक हिंदुओं को पता लग जाएगा कि आरएसएस का नागपुरिया गैंग उन बहुसंख्यक हिंदुओं के सभी हक-अधिकारों का हनन कर पिछड़े हिंदुओं का सारा हिस्सा खा रहा है।

पढ़िए-सोनिया गांधी की तस्वीर से की गई है छेड़छाड़, हकीकत जानकर आप खुद रह जाएंगे हैरान

लालू ने चेताया है कि साथियों, मुस्लिम एक बहाना है, दलित-पिछड़ा असल निशाना है। हमने तत्कालीन मनमोहन सरकार से 2010 में जातीय जनगणना को स्वीकृति दिलवाई थी, लेकिन उसपर हजारों करोड़ खर्च करने के बाद वर्तमान सरकार ने वहां सारे आंकड़े छुपाकर उन्हें कभी सार्वजनिक नहीं किया। हमारी पार्टी सड़क से संसद तक यह लड़ाई लड़ती रहेगी।

उधर लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि सीएम नीतीश कुमार ढोल नगाड़ा भोंपू लेकर “जल जीवन हरियाली” नामक 24,500 करोड़ की राजनीतिक यात्रा पर है।‬

15 वर्षों से पटना में जलजमाव, चमकी बुखार, ग़रीबी, बाढ़, पलायन और बेरोजग़ारी का निदान नहीं ढूंढने वाले सीएम ग़रीब राज्य में इतनी महंगी यात्रा के नाम पर चुनावी साल में भ्रष्टाचारिक प्रदूषण फैला रहे है।‬

Related News