Hybrid Car: टोयटा और मारुती ने भारत में किया हाइब्रिड कार लॉन्च, जाने हाइब्रिड कार की पूरी जानकारी

img

टोयटा और मारुती ने अपनी हाइब्रिड कार भारत में लॉन्च कर दिया है. टोयटा ने अपनी कार का नाम Toyota HyRyder SUV रखा है। और मारुति ने हाल ही में ग्रैंड विटारा लॉन्च की है। ये एक हाइब्रिड कार है। इसका माइलेज पेट्रोल कार की तुलना में काफी ज्यादा है और कीमत इलेक्ट्रिक कार से काफी कम है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि हाइब्रिड कार क्या होती है? कैसे काम करती है? क्या इस कार में दो पावर सोर्स होते हैं? ऐसी क्या वजह है कि मारुति अब तक इलेक्ट्रिक कार नहीं लाई है और हाइब्रिड पर फोकस कर रही है? हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार में किसे खरीदना सही रहेगा? तो चलिए एक-एक कर इन सवालों के जवाब जानते हैं।

  • हाइब्रिड एक सामन्य कर ही पर इसमें दो सोर्स होते हैं एक पेट्रोल या डीजल होता है दूसरा इलेट्रॉनिक मोटर होता है
  • दोनों सोर्स व्हील्स घुमाने के मदद करता है
  • ज्यादा पॉवर की जरूरत पड़ने पर दोनों सोर्स मिलकर एक साथ काम करते हैं।
  • हाइब्रिड कार सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी रिजनरेटिव ब्रेकिंग पर काम करता है।
  • हाइब्रिड कार ब्रेकिंग के समय एक्सेस पाँवर से बैटरी चार्ज करती है।
  • यह नार्मल कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं।
  • हाइब्रिड कारे इलेक्ट्रॉनिक कारो से सस्ती होती है।
  • मेन इंजन बंद होने पर बैटरी से AC ऑपरेट कर सकते हैं।

 

Related News