लॉकडाउन 3.0- प्रवासी मजदूरों के हक में बोलना IAS को पड़ा महंगा, अधिकारी पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

img

नई दिल्ली॥ देश भर में इन दिनों कोविड-19 का प्रकोप जारी है। इस संकट के विरूद्द जारी लड़ाई में बहुत संख्या में कोविड-19 के योद्धा निरंतर दिन रात एक किए हैं। इनमें सरकारी अफसर से लेकर निजी कर्मी तक शामिल हैं। लेकिन, कोविड-19 महामारी के बीच अचानक कर्नाटक राज्य से ऐसी खबर सामने आई है जिसने बवाल मचा कर रख दिया है। वरिष्ठ IAS अधिकारी पी मणिवन्नन का अचानक तबादला कर दिया गया है।

IAS

खबर के अनुसार, सीनियर IAS अफसर एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव पी मणिवन्नन का सोमवार देर शाम अचानक ट्रांसफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मणिवन्नन, जो कि सूचना विभाग के सचिव का पद भी सम्भाल रहे थे उन्हें पदस्थापन के बिना राहत दे दी गई है। उनके स्थान पर एक और IAS अफसर महेश्वर राव तैनात भी थे।

बताया जा रहा है कि इस घोषणा के साथ ही कई कोविड-19 के योद्धाओं को झटका लगा है, जो इनके टीम का हिस्सा थे। इतना ही नहीं IAS ऑफिसर पी मणिन्नन के ट्रांसफर के बाद कोविड-19 के योद्धाओं ने काम रोक दिया है। एक कोविड-19 के योद्धा मिस्बाह ने बताया कि हम ये सब काम तत्काल प्रभाव से रोक रहे हैं।

उन्होंने एक #BringBackManivannan नामक अभियान भी शुरू किया है। यहां आपको बता दें कि मणिवन्नन लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को पेमेंट नहीं करने वाले नियोक्ताओं से सम्बन्धित मामलों पर छानबीन कर रहे थे। सिर्फ 24 घण्टे के भीतर उन्हें 700 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त की थीं। उन्होंने ट्वीट किया था कि सरकार नियोक्ताओं को नोटिस जारी करेगी।

पढि़ए-14 राज्यों के लिए केंद्र सरकार ने खोला खजाना, दिए इतने हज़ार करोड़ रूपए

मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ IAS अधिकारी पी मणिन्नन के ट्वीट से कई मंत्री नाराज हो गए थे, लिहाजा उनका तबादला कर दिया गया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर IAS अधिकारी का अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

Related News