आईसीसी ने इस दिग्गज को चुना महीने का बेस्ट क्रिकेटर, कोहली रोहति से बढ़िया रहा रिकॉर्ड

img

हर महीने एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा महीने के बेस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना जाता है। भारतीय क्रिकेटरों को यह इनाम कई मर्तबा मिल चुका है। किंतु इस महीने यह अवॉर्ड किसी इंडियन को नहीं बल्कि किसी दूसरे मुल्क के क्रिकेटर को दिया गया है।

इस क्रिकेटर को मिला अवार्ड

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्समैन डेविड वॉर्नर एवं वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज नवंबर महीने में आईसीसी के बेस्ट पुरूष और महिला क्रिकेटर चुने गए। डेविड ने अपने अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान के ओपनर बैट्समैन आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ा।

डेविड ने किया है कमाल

डेविड हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्डकप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरूद्ध फाइनल में 53 और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाए थे। वह वेस्टइंडीज के विरूद्ध सुपर 12 चरण के मैच में भी प्लेयर आफ द मैच रहे थे जिसमें उन्होंने 56 गेंद में नॉटआउट 89 रन बनाए थे। डेविड ने इस खिताबी कप में चार T20 मुकाबलों में 209 रन बनाए।

Related News