कोरोना के कहर के बीच ICSE ISC के बोर्ड एग्जाम स्थगित, CBSE पहले ही कर चुका ऐलान

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस अपनी महामारी से लोगों की जान ले रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. इस दौरान हो रही सभी बोर्ड परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं. इसी क्रम में सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई बोर्ड ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

गौरतलब है कि ईसीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं. बोर्ड के अध‍िकारियों ने बताया है कि ये परीक्षाएं समीक्षा के उपरांत 31 मार्च के बाद कराई जाएंगी.बोर्ड के सीईओ की ओर से सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से सम्बद्ध स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं.

वहीं इन निर्देशों के अनुसार कोरोना के खतरे को देखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए हैं. वहीं सीबीएसई ने भी बुधवार शाम को अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया था. वहीं सीआईएससी की ओर से गुरुवार को यह निर्णय लिया गया.

आपको बता दें कि ऐसे में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के मुख्य कार्यकारी गेरी अराथून ने कहा कि परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. वहीं इससे पहले यह कहा गया था कि आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित नहीं हुई हैं, तय कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं जारी रहेंगी.

अब नहीं बचेंगे देश तोड़ने वाले लोग, मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए लागू कर दिया ये कानून

Related News