पंजाब में अगर ‘आप’ जीती तो ये बनेंगे मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरीवाल ने किया नाम का ऐलान

img

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पंजाब में भगवंत मान पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार होंगे। इस बात का ऐलान पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि हमने पंजाब की जनता की राय के आधार पर मुख्यमंत्री का चेहरा चुना है।

Punjab elections

केजरीवाल ने कहा, ‘अगर मैं भगवंत मान को अपनी तरफ से सीएम उम्मीदवार घोषित कर देता तो लोग कहते कि अरविंद केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है। यही वजह है कि हमने बीते सप्ताह एक फोन नंबर जारी किया ताकि पंजाब के तीन करोड़ लोगों से सलाह ली जा सके।’

आप के मुखिया ने कहा कि हमारी तरफ से जारी किए गए नंबर पर 21 लाख 59 हजार से अधिक लोगों ने रिस्पॉन्स किया कर भगवंत मान को सीएम बनाने की बात कही।केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अब जो सीएम का चेहरा घोषित होगा, वह एक तरह से राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा।

अरविन्द केजरीवाल ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें जो सलाह दी है, उनमें से महज 3 प्रतिशत लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया है। केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि हर कोई हमसे सवाल करता था कि आपका दूल्हा कौन होगा। अब हमने अपना दूल्हा तय कर लिया है और उसकी लीडरशिप में ही पार्टी चुनाव में उतरेगी।

Related News