अगर भारत नहीं करता ये 4 बड़ी गलतियां, तो जीत सकता था पहला टी20, पहली गलती सबसे बड़ी!

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज चल रही है। जिसका पहला t20 मैच 3 नवंबर को फिरोजशाह कोटला मैदान दिल्ली में खेला गया। इसको बांग्लादेश टीम ने 7 विकेट से जीत कर इतिहास रच दिया।

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को मैच 148 रन ही बनाने दिया। बांग्लादेश टीम ने 3 विकेट खोकर इस स्कोर में आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से महत्वपूर्ण गलतियां हुई उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

पढि़ए-मुकाबले मे जब क्रुणाल पांड्या से छूटा कैच, रिषभ पंत ने बोली ऐसी बात, हंसने लगे साथी खिलाड़ी

4- लोकेश राहुल को T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया। मगर वह फिर अपने आप को साबित नहीं कर सके। उन्होंने इस T20 मैच मे रोहित शर्मा के पहले आउट होने के बाद टीम का सही साथ नहीं दिया और 17 गेंदों में 145 रन बनाकर आउट हुए।

3. ऋषभ पंत भी निरंतर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्होंने टीम का साथ नहीं दिया। जबकि ऊपरी क्रम ध्वस्त हो चुका था। तो उनको बड़ी पारी खेलने की आवश्यकता थी। लेकिन वह सिर्फ 27 रन बना सके। इसके अलावा उन्होंने शिखर धवन को रन आउट करावा दिया।

2. इस मैच में गांधी भारतीय गेंदबाजी फ्लॉप साबित हुई। 19 वें ओवर में जब टीम को 22 रन रोकने की आवश्यकता थी। तो खलील अहमद ने 18 रन दे दिए। इसके अलावा दीपक चहर और क्रुणाल पांड्या ने भी 8 रन प्रति ओवर की क्रोम रेट से रन दिए।

1. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए यह सबसे बड़ा झटका रहा। क्योंकि सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा सभी को उम्मीद थी। वह T20 अंतरराष्ट्रीय में चार शतक लगा चुके हैं अगर वह एक बड़ी पारी खेल देते तो टीम इंडिया का स्कोर कुछ और होता।

Related News