कल इंडिया vs इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश में रद्द हुआ तो ये टीम खेलेगी फाइनल, देखिए पॉइंट टेबल

img

नई दिल्ली॥ ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए सेमीफाइनल के मुकाबले तय हो चुके हैं। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंडिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों ने प्रवेश किया है। अब पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को इंडिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

जबकि इसी मैदान पर 5 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल आयोजित होगा। सिडनी में इन दिनों बारिश का माहौल बना हुआ है। बारिश के चलते 3 मार्च को खेले गए ग्रुप बी के दोनों लीग मुकाबले बारिश के कारण रद्द कर देने पड़े थे। जहां पाकिस्तान बनाम थाईलैंड और वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका मैचों को नतीजा नहीं निकल सका था। अब दोनों सेमीफाइनल मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि ग्रुप ए में इंडिया 8 पॉइट्स के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका 7 पॉइंट्स के साथ पहले और इंग्लैंड 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। चूंकि पॉइंट टेबल में भारत सबसे ऊपर है ऐसे में इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल अगर बारिश में रद्द होता है तब भारत को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल रद्द होने पर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

पढ़िए-सहवाग की पत्नी की फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए सौरभ गांगुली और बोल दी ये बात!

Related News