न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले पांड्या तो पूरी टीम को भुगतना पड़ेगा इसका अंजाम, इस दिग्गज ने बताया कारण

img

31 अक्टूबर को विश्वकप में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलगी। तो वहीं न्यूजीलैंड के विरूद्ध मैच से पहले ये बड़ा सवाल है कि क्या कप्तान विराट कोहली हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जाएंगे या फिर वो इशान किशन पर विश्वास करेंगे।

Hardik Pandya - World Cup

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वो हार्दिक पांड्या के स्थान पर ईशान-किशन को प्लेइंग XI में शामिल करने के समर्थन में नहीं हैं, क्योंकि यदि ईशान किशन को प्लेइंग XI में रखा जाता है, तो वो हिट मैन शर्मा के साथ ओपन करेंगे और इस सूरत में लोकेश राहुल को नंबर चार पर उतरना पड़ेगा।

इस दिग्गज ने बताया कारण

ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बहुत बदलाव करने पड़ेंगे तो ईशान किशन पंड्या की जगह बेहतर ऑप्शन नहीं होंगे। चोपड़ा ने कहा कि उनके अनुसार कोहली को बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।

चोपड़ा ने आगे कहा कि इंडिया को 6 बल्लेबाज व पांच बॉलर वाले प्लान के साथ ही न्यूजीलैंड के विरूद्ध मैदान पर उतरना चाहिए और एक मुकाबले के परिणाम को देखते हुए बहुत सारे बदलाव करने से बचना चाहिए।

Related News