टाइम पर नहीं ली कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक, तो क्या बेकार हो जाएगी पहली डोज?

img

कोविड-19 आपदा फैलने के उपरांत इससे बचाव के वैक्सीनेशन को एकमात्र हथियार माना गया है। इसके साथ ही मास्क लगाने, दैहिक दूरी रखने और साफ-सफाई से रहने को भी जरूरी बताया गया है।

Covid- Vaccination

हालांकि सरकार का दावा है कि सभी को टीके लगाई जा रही हैं, और सरकारी तौर पर इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है कि वे टीके लगवाएं, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो या तो टीके लगवाए नहीं या फिर पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक नहीं ली।

जो लोग पहली खुराक लेने के बाद निर्धारित वक्त पर दूसरी खुराक नहीं ली हैं, उनकी पहली खुराक भी असरदार नहीं रहेगी। आपको बता दें कि भोपाल में ऐसे 3 लाख लोग हैं, जिन्होंने अभी तक दूसरी खुराक नहीं लगवाई है। इनमें से 30 हजार ऐसे लोग हैं, जिनका समय एक्सपायर हो गया है।

इन लोगों को कोविड-19 की संभावित थर्ड वेव में बड़ी प्राब्लम का सामना करना पड़ सकता है। जानकारों ने बताया कि ऐसे लोगों में विकसित हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता बेअसर हो जाएगी। उसका कोई फायदा नहीं मिलेगा। यानी इनमें वायरस का संक्रमण बढ़ने पर सबसे ज्यादा खतरा रहेगा।

एक्सपर्ट ने बताया कि शख्स के बदन में दो तरह की एंटीबॉडी बनती है। एक तो स्वत: होती है जो संक्रमित होने के बाद और दूसरे टीके की दोनों डोज डोज लगाने के बाद बनती है। वैक्सीन लगने के बाद लगभग 80 % लोगों में एंटीबॉडी बन जाती है।

Related News