यदि इस साल IPL रद्द हुआ तो समझो इन खिलाड़ियों का करियर भी खत्म, नाम जानकर होगी हैरानी

img

नई दिल्ली॥ जैसा कि आप सभी को पता है कि पूरा विश्व Corona Viraus से परेशान है और इसका असर अब क्रिकेट जगत में भी देखने को मिल रहा है। इण्डियन प्रिमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन Corona Viraus की वजह से आएगी अब के शुरू होने में कई परेशानियां सामने आ रही हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि अब इण्डियन प्रिमियर लीग की शुरुआत 15 अप्रैल के बाद से होगी लेकिन अगर Corona Viraus ने गंभीर रूप ले लिया तो आईपीएल रद्द होने के भी चांस बन सकते हैं यदि इण्डियन प्रिमियर लीग रद्द हो जाता है तो इन खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर बहुत ही खतरे में पड़ सकता है।

1. टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद से टीम इण्डिया से दूर हैं और लोग ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि इण्डियन प्रिमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी टीम इण्डिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। धोनी अगर इण्डियन प्रिमियर लीग रद्द हुआ तो भारतीय टीम में शायद ही वापसी कर पाए।

2. धोनी के बाद से ऋषभ पंत को निरंतर टीम इण्डिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जा रहा था। न्यूजीलैंड के विरूद्ध खेली गई सीरीज के बाद से ऋषभ पंत को टीम इण्डिया की प्लेयिंग टीम में शामिल नहीं किया गया है। अगर ऋषभ पंत आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते तो एक बार फिर से टीम इण्डिया में अपनी जगह पक्की कर सकते थे लेकिन अगर आईपीएल ही रद्द हो गया तो उनके लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।

पढि़ए-गुप्टिल ने कहा- अगर ये इण्डियन बल्लेबाज हमारे देश का होता तो हमारी टीम में जरूर होता

3. रविचंद्रन अश्विन बीते समय से टीम इण्डिया का हिस्सा नहीं है। रविचंद्रन अश्विन बेहद दिग्गज गेंदबाज हैं और वह आईपीएल के माध्यम से ही टीम इण्डिया में वापसी कर सकते हैं।

Related News