अगर पार्टनर रहता है दूर? तो इन चार टिप्स को जरूर करें फॉलो, मजबूत होंगे रिश्ते

img

कई बार ऐसा होता है आपका पार्टनर नौकरी या फिर बिजनेस के सिलसिले में आपसे दूर रहने लगता और आप दोनों मिली नहीं पाते। ऐसे में अक्सर एक दूसरे को गुस्सा आने लगता है और आपस में मनमुटाव तक होने लगता है। ऐसे में इस सिचुएशन को समझकर गुस्से की बजाय समझदारी से काम लेना चाहिए नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ते देर नहीं लगती। आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाने से दूर होने के बावजूद आपके रिश्ते मजबूत बने रहेंगे।

long distance relationship,

दिन में दो बार जरूर कॉल करें

आप कितने भी बिजी क्यों न हो लेकिन अपने पार्टनर को फोन करने का समय जरूर निकालें। ऐसा करने से आप दोनों को दूर होकर भी पास होने का एहसास होगा।

वीडियो कॉल करें

दूरियों को कभी दिलों की दूरियां न बनने दें। पार्टनर को देखने के लिए कम से कम दिन में एक बार जरूर वीडियो कॉल करें।

अपनी प्रॉब्लम्स शेयर करें

अपनी प्रॉब्लम्स बताने से न सिर्फ आप खुद को हल्का फील करेंगे बल्कि इससे पार्टनर भी आपसे जुड़ाव महसूस करेगा। ऐसा करने से उनको एहसास होगा कि आप दिल से उन्हें अपना मानते हैं। यही वजह है कि अपनी परेशानियां शेयर कर रहे हैं। यह भी हो सकता है आपकी प्रॉब्लम का कोई सॉल्यूशन भी निकल आये।

रोमांटिक बातें करें

आप पास रहकर बेशक रोमांस नहीं कर पा रहे हैं तो क्या हुआ प्यार भरी बातें करके पार्टनर को खुश कर सकते हैं। ऐसे उनके मन में इनसिक्योरिटी भी नहीं आएगी और आप दोनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा।

Related News