पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने से किया मना, तो निहंग सिखों ने…

img

कोरोना से देश जहां अपन घरों में बंद हो चूका है. आपको बता दें कि वहीं पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक पुलिसकर्मी का हाथ पूरी तरह से काट दिया। रविवार को सुबह सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर सिखों ने पुलिस पर हमला किया।

वहीं हमले में दूसरे पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसके बाद पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है। हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के अधिकारी घायल हुए हैं।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, ‘उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

कोरोना मुसीबत में भारत अपने इस दोस्त का ऐसे दे रहा साथ, PM मोदी ने दिया था मदद का आश्वासन

Related News