अगर ब्लैंकेट से आ रही है बदबू, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

img

सर्दियों का सीजन शुरू होते ही लोग ब्लैंकेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, जब बात ब्लैकेंट को साफ करने की बारी आती है तो काफी मुश्किल होती है। इन्हें घर में सुखाना भी बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में कई बार ब्लैंकेट में से बदबू आने की शिकायत होने लगती है। अगर आपके भी ब्लैंकेट से बदबू की शिकायत है तो कुछ आसान टिप्स अपना कर इससे छुटकारा पा सकती हैं।

blanket

क्यों आती है बदबू

सर्दियों में बार लोग बेड पर ही खाना खाते हैं। बेड पर खाना गिरने से बिस्तर से बदबू आने लगती है। ऐसे में अगर ब्लैंकेट को अच्छे से धूप न दिखाई जाए तो उसमे बदबू आने लगती है। वहीं कई लोगों के घर में सीलन की समस्या होती है तो भी ब्लैंकेट में बदबू आने लगती है।

इन तरीकों से पाएं छुटकारा

कवर को करें साफ

ब्लैंकेट पर कवर चढ़ा कर रखें और कवर को समय-समय पर साफ करते रहे। इसे साफ करने के लिए पानी में डिटर्डेंट पाउडर को मिलाकर कम से से कम 10 से 15 मिनट के लिए भिगो दें, फिर इसे ब्रश से रगड़ कर साफ करें।

कई लोग सर्दियों में क्विल्ट (रजाई) का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में रजाई क्र भी कई बार दाग लग जाता है और उसमें से बदबू आने लगती। इसे साफ करने के लिए दाग वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा लगाकर छोड़ दें फिर 10 मिनट बाद क्लींजिंग ब्रश से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग और बदबू दोनों दूर हो जायेंगे।

कंबल को साफ रखना है जरूरी

कई बार साफ कवर होने के बाद भी ब्लैंकेट (कंबल) से बदबू आती रहती है। इससे निजात पाने के लिए कम्बल को ब्रश से साफ करें। इसके बाद इसे वॉशिंग मशीन में डाल करें अच्छे से धो लें। इस पर भी बदबू न जाए हो लेवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर बदबू को दूर करें।

Related News