अफ्रीका के खिलाफ यदि ये 2 क्रिकेटर नहीं होते प्लेइंग-XI का हिस्सा तो इंडिया जीत सकता थी सीरीज

img

इंडिया के क्रिकेटरों ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध वनडे सीरीज में बहुत खराब प्रदर्शन किया है, जिससे यह श्रंखला इंडिया के हाथ से निकल गई है।

one day team india africa tour

दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध दोनों शुरुआती मैचों में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी नहीं की। इसी वजह से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इस वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर सीरीज जीत ली है। आज हम आपको उन दो क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध अंतिम-11 में नहीं होते तो श्रंखला नहीं गंवाते।

पहला खिलाड़ी- इंडिया के बॉलर भुवनेश्वर कुमार काफी वक्त बाद क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध वनडे सीरीज में देखने को नहीं मिला। इस श्रंखला के पहले दो मैचों के दौरान भुवनेश्वर ने बढ़िया गेंदबाजी नहीं की और उस दौरान उन्होंने कोई विकेट भी नहीं लिया। इसके अतिरिक्त विरोधी बल्लेबाजों ने भी भुवी की गेंद पर बहुत रन बनाए।

दूसरा खिलाड़ी- वेंकटेश अय्यर को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध दोनों वनडे में खेलने का मौका दिया गया था। किंतु, वह गेंदबाजी व बल्लेबाज दोनों के साथ पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इस वजह से यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के हाथ से चली गई। भारत की स्थिति कुछ और होती अगर अय्यर को दूसरे क्रिकेटर की जगह चांस दिया जाता।

 

Related News