अगर भारतीय क्रिकेट टीम में होते ये 2 दिग्गज क्रिकेटर, तो इंडिया को विश्वकप में कोई हरा नहीं पाता

img

2021 के विश्वकप में टीम इंडिया को निरंतर हार का सामना करना पड़ा है। जिससे कोहली एंड कंपनी को बहुत ज्यादा बेज्जत किया जा रहा है। तो वहीं ऐसे में ये कहा जा रहा है कि अगर टीम इंडिया में दो क्रिकेटर होते तो शायद विश्वकप में टीम इंडिया का इतना खराब प्रदर्शन ना होता। आईये जानते हैं उन दो क्रिकेटर्स के बारे में-

team india dhwan

पहला क्रिकेटर

भारतीय टीम को दिग्गज ओपनर शिखर धवन की कमी खल रही है। धवन बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर है। जब धवन अपनी फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं। आपको बता दें कि सन् 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। धवन ने इस सीरीज में 363 रन और 2017 में 338 रन बनाए थे।

दूसरा क्रिकेटर

भारतीय टीम को जादूगर युजवेंद्र चहल की कमी खल रही है। युजवेंद्र ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से तूफान ला दिया था। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए इस लेग स्पिनर ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। UAE की पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा चरण UAE में ही खेला गया था। यदि ये जादूगर स्पिनर टीम में शामिल होता, तो कोहली सेना का इतना बुरा हाल नहीं होता।

Related News