काली खांसी और बुखार के साथ अगर ये दिक्कतें भी हों तो तत्काल हो जाएं सावधान

img

महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया। डब्ल्यूएचओ के सहयोग से गुरूवार को आयोजित कार्यशाला में बृजमनगंज सीएचसी के अधीक्षक डाॅ. एसके दूबे ने कहा कि जिन बच्चों में गलाघोटू,काली खाँसी व बुखार के साथ लाल चकत्ते या दानें दिखें तो इसकी तत्काल संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करें। ऐसे मरीजों की त्वरित जांच कराकर इलाज किया जाएगा।

MAHARAJGANJ

उन्होंने कहा कि जब भी स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र में जाएं तो सघन निगरानी करें। ऐसे बच्चे या व्यक्ति जिनके शरीर पर बुखार के साथ चकत्ते लाल दानें दिखें तो इसकी त्वरित सूचना दें। डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ. विकास यादव ने कहा कि पिछले छह माह के दौरान 15 वर्ष आयु वर्ग तक कोई भी बच्चा जिसका कोई भी अंग किसी भी कारण से अचानक लुंज अथवा कमजोर पड़ गया हो, किसी व्यक्ति को बुखार, गले में दर्द, टांसिल का लाल होने, खाँसी के साथ आवाज़ भारी होने, टांसिल या उसके आस-पास ह्वाइट व झिल्ली होने की शिकायत हो तो भी रिपोर्ट करें।

उन्होंने यह भी बताया कि किसी व्यक्ति को लगातार खाँसी आने, खाँसने के बाद सांस लेने में जोरदार आवाज़ होने, खाँसने के तुरंत बाद उल्टी होने की शिकायत हो तो उस व्यक्ति के बारें में भी तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं। ताकि समय रहते उनकी त्वरित जांच कराकर इलाज शुरू किया जा सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लैब टेक्नीशियन आशुतोष ने बताया प्रशिक्षण में सैंपल कलेक्शन करने की जानकारी मिली।

फार्मोसिस्ट मुरलीधर पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण में खसरा, काली खाँसी, गलाघोटू के लक्षण वाले बच्चों को चिन्हित करने के साथ रिपोर्ट करने के बारे में भी जानकारी मिली। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले में डाॅ.एसके गुप्ता, डाॅ.निरंजन अग्रहरी, डाॅ. मुंकेश गुप्ता,राजेश कुमार पाण्डेय, एएनएम सुधा सिंह, मंजू, सुष्मिता, संगीता देवी, कविता गुप्ता, राखी, नीता, पुष्पा , रीना, शोभा के नाम शामिल हैं।

 कैसे होगी जांच

1- लुंज, पूंज वाले बच्चों के शौच की होगी निःशुल्क जांच
2-  बुखार के साथ शरीर पर लाल दानें वालों की होगी निःशुल्क खून की जांच
3-  गलाघोटू वाले व्यक्तियों की होगी गले की निःशुल्क जांच
4- काला खाँसी आने वाले व्यक्तियों की होगी खून की निःशुल्क जांच

इन नबंरों कर सकते हैं संपर्क

  • जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. आईए अंसारी से मोबाइल नंबर-9450434848
  • डाॅ.विकास यादव एसएमओ- मोबाइल नंबर-9721911234
  • एनपीएसपी आफिस मोबाइल नंबर-8090542901
Related News