अगर ये लक्षण दिखे तो तुरंत हो जाएं सतर्क, हो सकता है Omicron का खतरा

img

नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरियंट ओमीक्रॉन अब दुनिया भर में तेजी से पैर पसार रहा है। इस नए वैरियंट को लेकर पूरी दुनिया फिर एक बार भय का माहौल बन गया है। विश्वभर के कई देशों में फिर से प्रतिबंधों और लॉकडाउन की वापसी होने लगी है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आये ओमीक्रोन वैरिएंट ने अब दुनिया के कई देशों को को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में सरकारों के साथ ही वैज्ञानिक भी इससे निपटने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं।

OMICRON

ओमीक्रॉन के लक्षणों को लेकर भी वैज्ञानिक लोगों को चेतावनी दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन रोगियों की जांच करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि सभी मरीजों में एक सामान्य लक्षण मिला है- ‘गले में खराश का होना।’ वैसे तो गले में खराश का होना सदी होने का भी आम लक्षण है लेकिन इन हालातों में आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

दक्षिण अफ्रीका स्थित डिस्कवरी हेल्थ के सीईओ डॉ रयान नोच ने बताया कि चिकित्सकों ने ओमीक्रोन के रोगियों में लक्षणों के कुछ अलग सेट को नोट किया है। इसमें सबसे आम शुरुआती संकेत में गले में खराश और नाक का बंद होना शामिल है।

वहीं यूके में ZOE कोविड स्टडी के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर का कहना है कि, “जैसा कि हमारे नए डेटा से पता चलता है कि ओमीक्रॉन के लक्षण मुख्य रूप से ठंड के लक्षण जैसे ही है। जैसे कि बहती नाक, सिरदर्द, गले में खराश और छींक हैं।’

Related News