ऐसा हुआ तो कोविड-19 से बर्बाद हो जाएगा देश, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

img

नई दिल्ली॥ ऐसा हुआ तो कोविड-19 से बर्बाद हो जाएगा देश, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा। आईये जानते हैं पूरी खबर के बारे में। Massachusetts Institute of Technology (एमआईटी) के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वैक्सीन या दवाओं के अभाव में हिॆंदुस्तान में 2021 में सर्दी के अंत तक हर रोज़ कोविड-19 के 2.87 लाख केस आ सकते हैं।

MIT के रिसर्च के मुताबिक, विश्व में साल 2021 में बसंत के मौसम तक 24.9 करोड़ केस व 18 लाख मौतें हो सकती हैं। इस रिसर्च के लेखकों ने लिखा है, हमने ग्लोबल स्तर पर वायरस को लेकर सभी देशों के लिए अनुमान लगाने का मॉडल बनाया है। हमारा मॉडल बीमारी के प्रसार की गतिशीलता को पकड़ता है।

इस शोध के मुताबिक, 2021 में सर्दियों के अंत तक जिन देशों में दैनिक संक्रमण दर का अनुमान लगाया गया है, उनमें शीर्ष 10 देशों में हिॆंदुस्तान, यूएसए, साउथ अफ्रीका, ईरान, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, तुर्की, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं। शोध के अनुसार, सर्दियों के अंत तक हिॆंदुस्तान सबसे ज्यादा प्रभावित देश होगा।

इसके बाद यूएसए (95 हजार मामले हर रोज़), दक्षिण अफ्रीका (21 हजार मामले हर रोज़), ईरान (17 हजार मामले हर रोज़), और इंडोनेशिया (13 हजार मामले प्रति दिन) होंगे।एमआईटी के वैज्ञानिकों ने यो भी बताया कि संक्रमण की दर पूर्व की तुलना में 12 गुना और मृत्यु की दर पहले की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा है।

Related News