ये वाला नियम तोड़ा तो भरना पड़ेगा 95 हजार रुपए जुर्माना, गृह मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

img

नई दिल्ली॥ विश्व में कोविड-19 का आंकड़ा 65 लाख 67 हजार 260 हो गया है। इस दौरान कुल 31 लाख 64 हजार 346 लोग स्वस्थ हुए। 3 लाख 87 हजार 911 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। वहीं, नियम तोड़ने पर 95 हजार रुपए (1000 पाउंड) जुर्माना या जेल हो सकती है।

people

होम मिनिस्टर प्रीति पटेल ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। सरकार के इस कदम को कुछ कम्पनियों ने बेकार बताया है। ब्रिटेन ने एक दिन में 359 लोगों की जान गई है और 1871 मरीज मिले हैं। यहां मौतों का कुल आंकड़ा 39 हजार 728 हो गया है। वहीं, दो लाख 79 हजार 856 संक्रमित हो गए हैं। अमेरिका, ब्राजील, रूस और स्पेन के बाद ब्रिटेन 5वां सबसे संक्रमित दैश है।

पढि़ए-हिंदुस्तान इस कदम से सरहद छोड़कर भागी चीनी सेना, 6 जून को लेकर सैनिकों में भय

तो वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 1349 लोगों ने दम तोड़ा है। ये साउथ अमेरिका का सबसे प्रभावित देश है। यह मरने वालों का कुल आंकड़ा 32 हजार 568 हो गया है, जबकि 5 लाख 84 हजार 562 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूएसए के बाद सबसे अधिक रोगी यही हैं।

Related News