घर में अचानक बढ़ने लगे चूहों की संख्या तो हो जाएं सतर्क, देते हैं ये खतरनाक इशारे
घर में चूहों का होना अनिवार्य है। अक्सर देखा जाता है कि घर में अचानक से चूहों की तादाद बढ़ने लगती है। इसको लेकर समाज में कई मान्यताएं मशहूर हैं। कुछ लोग इसे अच्छा मानते हैं तो कुछ मनहूस। दरअसल, चूहों के संबंध में शुभ व अशुभ उसकी संख्या और उसकी गतिविधियों पर निर्भर करता है।
चूहों के बारे में एक मशहूर मान्यता है कि यदि ये अचानक से घर में बढ़ने लगें और काफी प्रयास करने के बाद भी घर से बाहर न निकलें तो ये किसी बड़ी परेशानी आने के संकेत देते हैं। ऐसे में आपको अलर्ट व सावधान रहना चाहिए।
बताया जाता है कि चूहे यदि घर में लंबे चौड़े बिल बनाकर रह रहे हैं और काफी प्रयास करने के बावजूद भी नहीं निकल रहे हैं तो यह स्थिति चिंताजनक है। ऐसे में कोई दुश्मन आपको बड़ी हानि पहुंचा सकते हैं।
अगर घर में चूहे ज्यादा तादाद में रहते हैं और सामानों को काट-पीट रहे हैं तो इसे अशुभ बताया गया है। ये इस बात का इशारा है कि चैन सुख कम होने वाले हैं।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते