अगर ट्रेन से करने वाले हैं सफ़र, तो पहले चेक करें स्टेटस, 144 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसल-डायवर्ट या री-शेड्यूल

img

नई दिल्ली। 6 जुलाई 2022 को रेलवे ने 144 ट्रेनों (IRCTC कैंसिल ट्रेन) को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को विभिन्न कारणों से रद्द किया गया है। अगर आप कहीं यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो ट्रेनों की वर्तमान स्थिति देखकर ही निकलें। विभिन्न कारणों से रेलवे कई ट्रेनों को रद्द करता है। रेलवे की जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को 137 ट्रेनों को रद्द किया गया है, 9 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि 16 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. इधर, रेलवे ने एक ट्वीट कर बिना टिकट यात्रा न करने की हिदायत दी है (रेलवे अलर्ट यात्री बिना टिकट यात्रा न करें)। बता दें कि मध्य रेलवे ने अप्रैल से जून 2022 के दौरान टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है।

Train Cancelled - Indian Railways

जानिए पूरी जानकारी…
जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उनमें नई दिल्ली से गया, आनंद विहार से भागलपुर, नई दिल्ली से दरभंगा, अहमदाबाद से हावड़ा, आनंद विहार से मधुपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इस तरह ग्वालियर-बरौनी, बरेली-भुज, नई दिल्ली-दरभंगा आदि सहित 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. रद्द, डायवर्ट या रीशेड्यूल की गई ट्रेनों की जानकारी आप रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ या एनटीईएस ऐप के माध्यम से। यहां आपको एक्सेप्शनल ट्रेनों का विकल्प दिखाई देगा। यहां आपको रद्द, पुनर्निर्धारित और डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची दिखाई देगी।

कोयले की आपूर्ति सुचारू करने के लिए रद्द की गई ये ट्रेनें
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल ने लखनऊ-मेरठ इंटरसिटी, बरेली-प्रयागराज, बरेली-रोजा पैसेंजर समेत आठ ट्रेनों का परिचालन पिछले कई दिनों से रद्द कर दिया है. आज भी होगी रद्द-
ट्रेन संख्या 22454 (मेरठ सिटी-लखनऊ) 04 से 06 जुलाई तक रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 04379 (रोजा-बरेली) 04 से 06 जुलाई तक रद्द रहेगी.

थर्ड लाइन ऑटो सिगनलिंग के चलते ये ट्रेनें भी रद्द
नॉन इंटरलॉकिंग व मेंटेनेंस कार्य के चलते राजनांदगांव-रसमाड़ा के बीच छह जुलाई तक 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें दुर्ग-गोंदिया और गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेनें 6 जुलाई तक रद्द रहेंगी. गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंडिया मेमू, इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जुलाई तक रद्द है. इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस सात जुलाई तक रद्द रहेगी।

Related News