ऑयली स्किन से परेशान हैं तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

img

अजब गजब ।। ऑयली स्किन की सबसे बड़ी समस्या होती है चिपचिपापन और बेरौनक चेहरा। बार बार त्वचा पर तेल की परत सी दिखायी पड़ने लगती है। ऑयली स्किन के साथ आपको टिश्यू पेपर लेकरव ही चलना पड़ता है। बार बार चेहरा धोने के बाद भी कई बार लोगों को इस समस्या से बहुत कम ही राहत मिल पाती है। चिपचिपी या ऑयली स्किन की समस्याएं ड्राई स्किन और नॉर्मल स्किन वालों से अलग भी होती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी है तो आपको बता देते हैं कुछ टिप्स।

ऑयली स्किन पर चिपचिपेपन की वजह से पिम्पल्स और ब्लैक हेड्रस होने की संभावना ज्यादा होती है। इसीलिए बहुत जरूरी है कि त्वचा की सफाई ऐसे की जाए। कि चिपचिपापन कम हो और त्वचा पर स्थित पोर्स को भी बंद होने से बचाया जा सकता हैं। लेकिन आपको बार बार चेहरा धोने से भी बचना है। बस किसी माइल्ड और ऑयली स्किन के अनुकूल बनाए गये क्लिंजर या फेस वॉश से दिन में दो बार चेहरे की सफाई करें। तो बहुत ज्यादा सफाई करने से चेहरे के नैचुरल ऑयल खत्म हो जाएंगा।

स्किन के पीएस बैलेंस को बनाए रखने के लिए किसी माइल्ड टोनर का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा का टेक्स्चर और नमी बनी रहती है।

ऑयली स्किन वालों के लिए सही मॉश्चराइजर चुनना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इसीलिए एक जेल बेस्ड मॉश्चराइजर खरीदें और चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि भारी और गाढ़ा मॉश्चराइजर लगाने से आपके चेहने पर फोड़े फेंसी की समस्या बनी रहेगींं। जबकि हल्के मॉश्चराइजर से त्वचा का पोषण होगा।

1. बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर ना निकलें।

2. अपने डर्मटॉलजिस्ट की मदद से अपने लिए सही मेकअप और कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट्स का पता लगाएं।

3. हमेशा सोने से पहले मेकअप साफ करें।

Related News