नोकिया का ये स्मार्टफोन लूट सको तो लूट लो, आधे से आधे रूपये में मिलेगा ये स्मार्टफोन

img

स्मार्टफोन के कई ऐसे शौंकिन जो अपने शौक को पूरा नहीं कर पाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बतादें, जिससे अब इन्तजार की घड़ी खत्म अब आपका सपना हकीकत में बदला सकता है।


बताते चलें की नोकिया कि इस नई ​सीरिज के बारे लोगों में जानने बेहद ईन्तजार है, वहीं देरी न करते हुए आपको बतादें की, HMD ग्लोबल ने पिछले दिनों मिस्त्र में अपने बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च करने के बाद अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिाय है।

फिनलैंड स्थित कंपनी ने बुधवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी। महज 8,199 रुपए की कीमत में आया यह स्मार्टफोन बाजार में 27 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के रूप में कंपनी अपने यूजर्स को एक साल की रिप्लेस मेंट वॉरंटी दे रही है और इसके तहत उन लोगों के स्मार्टफोन रिप्लेस करेगी जिन्होंने इसे 31 मार्च 2020 के पहले खरीदा हो।

फोन लॉन्च करते हुए HMD ग्लोबल के भारत, मिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीका के हेड सनमीत कोचर ने बताया कि लोगों को हमारी एक साल में रिप्लेसमेंट वाली स्कीम पसंद आ रही है। इसे हम अब फीचर फोन्स से आगे बढ़ाते हुए स्मार्टफोन्स पर लागू कर रहे हैं।

Nokia 2.3 खरीदने वालों को एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ ही जियो सबस्क्राइबर्स को 249 रुपए औऱ 349 रुपए के प्लान्स पर 7,200 रुपए के फायदे मिलेंगे। इनमें 2200 रुपए का डैशबैक, 3000 रुपए के क्लीयरट्रिप वाउचर्स और 2000 का जूमकार पर डिस्काउंट शामिल है।

Related News