अगर सपने में देख लिया खुद का ऐसा रूप, तो हो सकते हैं मानसिक बीमारी का शिकार

img

सपने हर किसी को आते हैं। कई बार ये बेहद खूबसूरत होते हैं तो कई बार बेहद अजीब। कई बार इंसान खुद को ही अजीबो गरीब स्थिति में देखा लेता है। आलम ये होता है कि खुद को ऐसी हालत में देखकर वह भयभीत हो जाता है लेकिन हो सकता है कि वो सपना शुभफलदायी हो। वहीं कुछ ऐसे भी सपने होते हैं जो बेहद अशुभ होते हैं। स्वप्नशास्त्र के अनुसार कुछ सपने आपकी असल जिंदगी में आ रहे बदलावों की तरफ भी इशारा करते हैं। जैसे कुछ सपनों का लगातार आना बताता है कि व्‍यक्ति मानसिक बीमारी की चपेट में रहा है या फिर उसका आत्‍मविश्‍वास घट रहा है।

DREAMS

सपने में व्‍यक्ति खुद को या दूसरों को देखता है। इसके साथ ही वह कई बार ऐसी चीजों को देखता है जो उसने हकीकत में कभी नहीं देखीं होती है। सपने में खुद को कुछ खास काम करते देखना या फिर किसी अजीब रूप में देखना गंभीर खतरे की तरफ इशारा करता है। स्‍वप्‍न शास्‍त्र में बताया गया है कि सपने में खुद को यात्रा करते देखना, खुद का मुंडन कराते देखना या गधे पर बैठे देखना बहुत अशुभ होता है।

खुद को सफेद कपड़े में देखना किसी दुःख की तरफ इशारा है

ऐसा सपना किसी बड़े नुकसान की तरफ इशारा करता है। वहीं सपने में कोई आपको सूखे फूलों की माला पहनाए तो ये भी अशुभ घटना के संकेत हैं। खुद को सफेद कपड़े में देखना किसी दुःख की तरफ इशारा है। स्वपनशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को अक्‍सर रोते-चिल्‍लाते हुए देखते है या फिर किसी से गुहार लगाते हुए देखते हैं तो ये मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं होने की तरफ इशारा करता है। ये सपना बताता है कि व्‍यक्ति असुरक्षा की भावना से घिरा हुआ है। ऐसे में व्यक्ति को चाहिए किए वह अपनी समस्‍याएं जल्द से जल्द सुलझा लें।

सपने में बार-बार ऐसा देखना कि आप कहीं फंसे हुए हैं और काफी कोशिशों के बाद भी नहीं निकल नहीं पा रहे हैं तो ये सपना आपका आत्‍मविश्‍वास के कम होने की तरफ संकेत करता है। लिहाजा खुद को ग्रूम करें और ऐसी स्थिति से बाहर निकलें ।वहीं, सपने में अगर आप किसी को खुद का पीछा करते देख रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि असल जिंदगी में कोई ऐसी समस्‍या है जो आप पर बुरी तरह हावी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में खुद को मजबूत बनाकर उस चुनौती का सामना करना ही बेहतर है।

Related News