मेरे साथ बिस्तर में रात गुजारो तो फिल्म दिलाऊंगा, अश्लील फोटोज़ मांगकर बोला डायरेक्टर
- 81 Views
- Amaan
- January 11, 2022
- Breaking news बड़ी खबरें मनोरंजन
मुंबई में कई ऐसे युवक युवतियां हैं जो हीर-हिराईन बनने का सपना लेकर यहां पहुंचते हैं मगर कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं जब वे गलत लोगों का शिकार हो जाते हैं। बॉलीवुड से कास्टिंग काउच का एक और ताजा केस तब सामने आया है जब एक डायरेक्टर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। यह सब तब हुआ जब उन्होंने मूवी में कास्ट किए जाने के बदले एक अभिनेत्री से बिस्तर में रात गुजारने की मांग की।
एक समाचार एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र के टिटवाला क्षेत्र से फिल्म निर्देशक को कास्टिंग काउच मामले में अरेस्ट कर लिया है। मलाड पीएस के इंस्पेक्टर ने एक बयान में कहा कि फिल्म निर्देशक ने एक्ट्रेस से अश्लील तस्वीरों की डिमांड की थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने संबंध बनाने से मना कर दिया तब निर्देशक ने इन फोटोज़ को सोशल मीडिया पर वायरल करने की चेतावनी दी थी।
तत्पश्चात एक्ट्रेस ने पुलिस में कंप्लेन कर दी और डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है। हालांकि एक्ट्रेस व डायरेक्टर दोनों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में दोनों के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब ऐसे मामले में गिरफ्तारी हुई हो या ऐसी घटना पहली बार सामने आई हो, ऐसा कई मर्तबा हो चुका है।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते