अगर आपने भी CORONA के डर से चिकन खाना छोड़ दिया है तो ये खबर पढ़ें, ऐसा सच नहीं पता होगा आपको

img

अजब-गजब।। CORONA_VIRUS अब भारत में भी पैर पसार रहा है। एक दो मरीज से शुरू हुई ये खबर 70 मरीजों के संक्रमण को पार कर गई है। गनीमत ये कि CORONA_VIRUS का संक्रमण देश में अभी भय की रेखा को पार नहीं कर पाया है। जो मरीज हैं उनका उपचार किया जा रहा है और हालत में सुधार का दावा भी।

बहरहाल CORONA के संक्रमण की खबर के साथ लोगों को खान-पान को लेकर कई तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं। विशेष तौर पर नॉन वेज खाने को लेकर। अगर आपने भी इस वायरस के डर से चिकन खाना छोड़ दिया है तो ये खबर जरूर पढ़ें।

सबसे पहले तो ये क्लियर कर दिया जाए कि नॉनवेज खाने से CORONA_VIRUS नहीं होता है। खान-पान को लेकर आ रही इन अफवाहों पर मोदी सरकार की ओर से पहले ही कहा जा चुका है चिकन खाने से किसी के शरीर पर CORONA_VIRUS का प्रभाव नहीं पड़ता है।

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्व अपने फायदे के लिए न केवल पोल्ट्री कारोबारियों को भ्रमित कर रहे हैं, बल्कि देश के लोगों को भी गुमराह कर रहे हैं। इन अफवाहों से पॉल्‍ट्री व्‍यवसाय को 15 से 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। चिकन (मुर्गा) खाने से आपको कोराना वायरस नहीं होगा, लेकिन इससे बचाव के लिए आप ऐसा खाना जरूर खाएं जिससे आपकी इम्‍यूनिटी बिल्‍ड अप हो।

पढ़िए-हिंदुस्तान की इस लैब में पैदा किए जा रहे CORONA, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

अदरक, कालीमिर्च, सोंठ, हल्‍दी, दूध जैसे खाद्य पदार्थ को अंदर से मजबूत करते हैं। CORONA_VIRUS एक वायरस द्वारा होने वाला संक्रमण है, जिसके अब तक कुल 70 के करीब मरीज भारत में भी सामने आ चुके हैं। इस वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं ढूढ़ा जा सका है।

Related News