ठंडक के मौसम में जुकाम, गैस और कब्ज से हैं परेशान, तो अपनाएं ये नुस्खा तुरंत हो जाएंगे ठीक!

img

आयुर्वेद में त्रिदोषों को शारीरिक रोगों का महत्वपूर्ण कारक माना गया है। त्रिदोष वात, पित्त और कफ के असंतुलन के कारण होता है। यदि मौसम के अनुसार खान-पान में बदलाव नहीं किया गया तो यह असंतुलन और भी बढ़ जाता है।

Cold, cough

उदाहरण के लिए ठंडक के मौसम में पित्त दोष कम होता है किंतु कफ दोष बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। किंतु आयुर्वेद के कुछ असरदार उपायों को अपनाकर आप ठंडक में अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। आईये जानें हैं कैसे

ऐसे करें जुकाम को दूर

ठंडक में सर्दी लगना आम बात है। यदि गले में खराश और जुकाम आदि की समस्या है तो 1 चम्मच अदरक में थोड़ा सा शहद और काली मिर्च पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को आधा सुबह और आधा रात को सोते वक्त खाएं। इससे राहत मिलेगी। आप चाहें तो दोनों को फिलहाल के लिए तुरंत तैयार किया जा सकता है।

ऐसे करें पेट की गैस का इलाज

ठंडक में आग तेज रहती है और कई बार ज्यादा खाने से गैस व कब्ज की समस्या हो जाती है। ऐसे में सीने में जलन या एसिडिटी होने पर आधा कप ठंडे दूध में आधा कप पानी मिलाकर रात्रइ को सोते वक्त पीने से गैस की समस्या दूर हो जाती है।

 

Related News