ठंडक में रूसी की समस्या से है परेशान तो लगाएं ये चीज, मिलेगी राहत

img

ठंडक में डैंड्रफ (रुसी) एक आम समस्या है। किंतु, यदि बालों में यह डैंड्रफ की समस्या लंबे समय तक बनी रहती है तो इससे न सिर्फ बालों की मजबूती कम होती है बल्कि बाल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो जाते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए फिर से तरह-तरह के उपाय अपनाए जाते हैं। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और शैंपू की सहायता ली जाती है। फिर भी यह समस्या आसानी से नहीं जाती। किंतु, नीम का पानी एक ऐसा उपाय है, जिसकी सहायता से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।

HAIR CARE

आपको बता दें कि नीम एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। जो रुसी से राहत दिलाने के साथ ही बालों में खुजली, स्कैब जैसी समस्याओं से भी आसानी से निजात दिलाता है। यह बालों को मजबूत बनाने का भी कार्य करता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप बालों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रुसी से मिलेगी निजात

बालों में रुसी की समस्या को दूर करने में नीम का पानी आपकी बहुत सहायता कर सकता है। इसके लिए करीब एक कप नीम के पत्तों को धोकर साफ कर लें। इसके बाद एक बड़े बर्तन में लगभग दो लीटर पानी गर्म करने के लिए रख दें और इन नीम के पत्तों को भी इस पानी में डाल दें। इसके बाद पानी को बढ़िया से उबलने दें। फिर गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और फिर इस पानी से बाल धो लें। इसके बाद बालों में सादे पानी का उपयोग न करें। आप सर्दी के मौसम में गुनगुने नीम के पानी का भी उपयोग कर सकते हैं।

Related News