दिल्ली में Winter Birds करना है तो पहुंचे यहां, दिखेगा कुदरत का अद्भुत नज़ारा

img

दिल्ली से सटे नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में स्थित ओखला पक्षी विहार हमेशा लोगों के आकर्षण का केेंद्र बना रहता है। कहा जाता है कि यहां पक्षियों की लगभग 320 प्रजातियां हैं। इनमें से 20 प्रजातियां आमतौर पर पानी में रहने वाली हैं, 44 पेड़ों और जमीन पर रहने वाली और लगभग 43 प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां हैं। वैसे यहां नील गाय, जैकाल, रैप्टाइल्स भी खूब दिखते हैं।

सुबह-सवेरे

आमतौर पर ओखला बर्ड सेंक्चुअरी सुबह साढ़े सात के आसपास खुल जाता है। पूरी सेंक्चुअरी घूमने के साथ ही पक्षियों को देखने के लिए सुबह का समय बेहतर होता है। यहां बर्ड वॉचर्स और लवर्स के अलावा देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है। स्टूडेंट्स और रिसचर्स भी खूब आते हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स अपना कैमरा लिए बेहतरीन फ्रेम के लिए सब्र के साथ सही वक्त का इंतजार करते दिखते हैं। गर्मियों में प्रवासी पंछी चले जाते हैं लेकिन सर्दियों में पूरी सेंक्चुअरी उनसे ही गुलजार रहती है। इसका मतलब यहां जाने के लिए नवंबर से मार्च तक का समय सबसे बेस्ट होता है लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घुमाने के लिए भी यह जगह बहुत अच्छी है।

खाने का इंतजाम

यहां जगह-जगह पर पक्षी विहार कर्मचारियों ने मचान बना कर पक्षियों के खाने का प्रबंध किया है। पानी में छोटी मछलियां रखी गई हैं जिससे पक्षी वहां आएं तो उन्हें भूखा न रहना पड़े। सुबह का खाना खाने के बाद अमूमन पंछी ऐसी जगह पर जमा हो जाते हैं, जहां पानी थोड़ा कम होता है और जलकुंभियों के बीच ये सुस्ताने के लिए एकत्र होते हैं।

Bigg Boss 13: झगड़े के बाद अब सिद्धार्थ व शहनाज़ ने की ये हैरान कर देने वाली हरकत, सवाल— कहीं प्यार तो नहीं?

Related News