शराब पीनी है तो पहले वैक्सीन लगवाओ, फिर ठेके पर प्रमाण पत्र दिखाओ, तब मिलेगी

img
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर एसडीएम सैफई ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। जिसमें यह तय किया गया है कि बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाए किसी को भी शराब ठेके से शराब की ब्रिकी नहीं की जायेगी।
wine shop
उपजिलाधिकारी सैफई हेमसिंह की अपील का व्यापक असर भी दिखाई दे रहा है। एसडीएम ने शराब ठेका संचालकों व सेल्स मैनेजरों से की गई इस अपील का स्वागत किया है। शराब ठेकेदारों बिना वैक्सीन प्रमाण पत्र के शराब बिक्री करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते अब शराब खरीदने के लिए आने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे हैं। इटावा में सैफई के एसडीएम हेमसिंह ने सैफई तहसील में निकाले वैक्सीनेशन बढ़ावे के इस अनोखी पहल की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है।

अलीगढ़ शराबकांड की घटना के बाद उठाया यह कदम

अलीगढ़ में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश वरिष्ठ और आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे। दुमीला तिराहे और गीजा गांव में दुकानों की जांच के बाद एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शराब और बीयर लेने आए लोगों से पूछा कि कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं।
जिसने नहीं में जवाब दिया, उससे उन्होंने कहा पहले जाओ टीका लगवाओ, तभी शराब मिलेगी। एसडीएम ने ठेका संचालकों और सेल्समैनों से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति को शराब-बीयर तभी दें जब वह कोरोना का टीका (वैक्सीनेशन) लगवाने का कार्ड दिखाए। टीका न लगवाने वाले को शराब न दें। एसडीएम ने बताया कि शराब-बीयर दुकान संचालकों से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों को ही शराब बेचने की अपील की गई है। मुझे लगता है इससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा। अपील पर ठेका संचालक कितना अमल कर रहे हैं, इसकी समय-समय पर दुकानों पर जाकर जांच करेंगे।

एसडीएम की पहल का शराब ठेकेदारों ने बताया सही

शराब ठेकेदार नीलेश का कहना है कि एसडीएम साहब के निर्देश पर शराब की ब्रिकी बिना वैक्सीन के प्रमाण पत्र के नहीं की जा रही है। जो शराब लेने वाले सख्श है उनको इस बात की सख्त हिदायत दे दी गई बिना वैक्सीनेशन किसी को शराब नहीं मिलेगी। शराब ठेके के गददीदार विजय पांडे का कहना है कि एसडीएम साहब के निर्देशों को पालन हर कोई शराब ठेकेदार कर रहा है।
Related News