कर्ज से छुटकारा चाहते हैं तो कर लें ये 7 उपाय, झट दूर हो जाएगी समस्या

img

कई बार इंसान न चाहते हुए भी कर्ज के भारी बोझ से दब जाता और मानसिक तनाव में रहने लगता है। ये तनाव उस पर इस कदर हावी हो जाता है कि कोई भी गलत कदम उठने के लिए विवश हो जाता है। अगर आप भी कर्ज के भारी बोझ से दबे हैं तो और तमाम कोशिशों के बाद भी इससे मुक्ति नहीं मिल पा रही है तो ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाय बताये गए हैं जिन पर अमल करने से कर्जे से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में छुटकारा होने लगता है।

KARJ SE MUKTI

करें ये उपाय

1- कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार को शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक करें। इसके साथ ही मसूर की दाल अर्पित करें फिर वहीं बैठकर ऋणमुक्तेश्वर मंत्र ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: मात्र का 108 बार जाप करें।

2- हर मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को तेल और पीला सिंदूर चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से कर्जे से छुटकारा मिलेगा और आपकी आर्थिक समस्या भी हल होगी।

3- रात में सोने से पहले अपने सिरहाने एक बर्तन में जौं भरकर रख दें। इसेक बाद सुबह उठकर स्नानादि करने के बाद जौं को किसी गरीब को दान कर दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे धन संबंधी समस्याएं खत्म होने लगेंगी और कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी।

4- बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर घी-शकर मिलाकर गाय को खिलाने से से भी कर्ज से छुटकारा मिलता है।

5- बंदरों को गुड़-चना और केला, गाय को रोटी, मछलियों को आटे की गोली और पक्षियों को दाना खिलाने से भी कर्ज खत्म होता है।

6- वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो ईशान कोण को हमेश साफ-स्वच्‍छ रखें।

7- ऋणहर्ता को शुक्ल पक्ष के बुधवार के दिन से गणेश स्तोत्र का नित्य पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज से जुडी सभी परेशानियां दूर होती है।

Related News