Chardham Yatra पर जाना चाहते हैं तो घर बैठे इस ऐप से करवाएं Registration, ये प्रक्रिया

img

देहरादून। अगले महीने यानी मई के चारधाम की यात्रा (Chardham Yatra) फिर से शुरू होने वाली है। अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो अब आसानी से घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं को एप के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया करा दी है। बता दें कि विभाग ने इसके लिए टूरिस्ट केयर नाम का एप तैयार किया है। इस ऐप पर श्रद्धालु कहीं से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Chardham Yatra

गौरतलब है कि पहले चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बायोमेट्रिक काउंटरों पर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था। ऐसे में श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने में भी देरी हो जाती थी। अब पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की इस समस्या को हल कर दिया है। जिला पर्यटन अधिकरी सुरेश सिंह यादव के मुताबिक पर्यटन विभाग ने अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है।

इसके अतिरिक्त घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला पर्यटन कार्यालय और रेलवे स्टेशन पर भी रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra) की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला पर्यटन अधिकारी का कहना है कि टच स्क्रीन वाले क्योस्क दोनों स्थानों पर लगाए जाएंगे। क्योस्क के पास एक यात्रा मित्र भी तैनात रहेगा जो श्रद्धालुओं की मदद करेगा।

Gemology: इन रत्नों को पहनते ही नौकरी से लेकर बिजनेस तक में मिलने लगती है सफलता

Nawab Malik ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ उठाया कदम, सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई गुहार

बड़े काम का होता है तुलसी का सूखा पौधा, जगा देता है सोता हुआ भाग्य, ऐसे करें उपाय

Priyanka Chopra ने बूढ़ी कहने वालों पर किया पलटवार, दिखाया बोल्ड अवतार, तस्वीरें वायरल

Watch Video: दूल्हे के पापा ने स्टेज पर लगाई ऐसी ‘आग’ की देखने वालों के उड़ गए होश

कातिल पत्नी: पहले दरांती से काटी पति की गर्दन, फिर कटा सिर हाथ में लेकर पहुंच गयी थाने

Related News