Winter Season में सुस्ती और आलस को दूर करना है तो डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें

img

सर्दियों के सीजन (Winter Season) में आमतौर पर लोगों का घरों से निकलना कम हो जाता है। लोग ज्यादातर समय कंबल में ही बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें हमेशा आलस और सुस्ती महसूस होती रहती है। कई लोग इस मौसम में एक्सरसाइज भी करना छोड़ देते हैं। सर्दियों के मौसम में अगर आपको भी इस तरह की परेशानी होती हैं जो आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करना चाहिए। आइये आपको बताते हैं सर्दियों में सुस्ती और आलस दूर करने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए।

jaggery chikki - Winter Season

चिक्की

चिक्की गुड़ और चीनी दोनों से बनाई जाती है। ये सर्दी (Winter Season) में आपको गर्म रखने के साथ ही सेहतमंद भी रखती है। गुड़ की चिक्की (jaggery chikki) सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। सर्दियों के सीजन में फिजिकल एक्टिविटी कम होने से हमारा मेटाबॉलिक रेट घट जाता है जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। सुस्ती और आलस को दूर करने के लिए गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की जरूर खानी चाहिए।

गजक

सर्दियों (Winter Season) शुरू होते ही बाजार में गजक की बहार आ जाती है। गजक में भी कई तरह की वैरायटी होती है लेकिन सर्दी में गुड़ से बनी चीजें सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं। दरअसल गजक गुड़ और तिल से बनाई जाती है। साथ ही मावा का भी कुछ लोग इस्तेमाल कर देते हैं। ऐसे मे गजक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है।

लड्डू

अक्सर लोग खाने के बाद मीठे में लड्डू खाना बेहद पसंद करते हैं। वहीं सर्दी के सीजन (Winter Season) में अलसी के लडड्ओं का सेवन काफी लाभदायक माना गया है। इसके सेवन से शरीर में दिन भर एनर्जी बनी रहती हैं।

साल 2022 में इस डेट को चाल बदलेंगे राहु, जानिए किन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

पंजाब से आई सबसे राहत भरी खबर, रेल की पटरी पर बैठे किसानों ने खत्म किया धरना; जानें वजह

Whatsapp Download: बदल जाएगा चैटिंग करने का स्टाइल, व्हाट्सप्प पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर

Related News